गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोटा गांव के पास रेलवे टै्रक पर आज सुबह एक २८ वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। एसीपी मसूरी नरेश कुमार सिंह का कहना है मृतक युवक की शिनाख्त २८ वर्षीय सुमित पुत्र रमेश निवासी मनोटा के रूप में हुई है। तनावग्रस्त होने की वजह से सुमित ने आज सुबह रेल के सामने कूदकर आत्महत्या की है। श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवक के परिजनों ने बताया कि दो साल पहले भी सुमित ने रेल के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था।