प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। घंटाघर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेार्चरी के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर एक ४५ वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। इस संदर्भ में एसीपी अंशु जैन ने बताया कि पुलिस ने मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर उसकी मौत की गुत्थी सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। श्रीमती जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि वह व्यक्ति कूड़ा बीनते समय किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।