गाजियाबाद (युग करवट)। रेलवे ट्रैक पर काम करते ट्रैक मैन ललित कुमार ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के विरोध में एनआरएमयू ब्रांच के कार्यकर्ताओं ने आज एडीईएन ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया। रेलवे कर्मियों का आरोप था कि जब लाइन पर ट्रेकमैन काम कर रहा था, तो कैसे उस ट्रैक पर ट्रेन आ गई और इसकी सूचना पूर्व में काम कर रहे कर्मियों को क्यों नहीं दी गई। रेलवे कर्मियों का कहना है कि लापरवाही के चलते एक कर्मचारी को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मामले की जांच करने की मांग भी रेलवे कर्मियों ने रखी। रेलवे कर्मियों ने कहा कि अन्य लोगों की लापरवाही का खामियाजा ट्रैक पर काम कर रहे कर्मियों को भुगतना पड़ता है। प्रदर्शन में ब्रांच शाखा अध्यक्ष अजय सक्सेना, सचिव लोकेन्द्र सिंह, विजय पहलवान आदि सैंकड़ों कर्मचारी शामिल हैं। इस घटना पर एनआरएमयू के महामंत्री शिवगोपल मिश्रा व मंडल मंत्री अनूप शर्मा ने भी दुख प्रकट किया।