प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। अगले हफ्ते वसुंधरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रेपिडएक्स के किये जाने वाले संभावित उदï्घाटन के अवसर पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था इतनी अभेद्य रहेगी कि इंसान की बात तो छोडिय़े पीएम की सुरक्षा को परिंदा भी नहीं भेद्य पायेगा। सूत्रों के अनुसार पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में जहां २५०० अफसर/जवान मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था नभ व थल से भी की जायेगी। रेपिडएक्स के संभावित उदï्घाटन के समय हर किसी को उदï्घानस्थल पर पहुंचने के लिये कई स्तरीय मेटल डिटेक्टर व सीसीटीवी कैमरों के अलावा हाईटैक सेफ्टी सिस्टम से होकर गुजरना होगा। सूत्रों के अनुसार पीएम के द्वारा किये जाने वाले रेपिडएक्स के उदï्घाटन से पहले दिन ही एसपीजी और एनएसजी कमांडो की विंग भी कार्यक्रम के होने से एक दिन पहले ही उदï्घानस्थल व सभास्थल पर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था संभाल लेगी। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था कि कितनी अभेद्य रहेगी इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों के सहित सौ से अधिक आईपीएस/पीपीएस अधिकारी, लगभग ८० निरीक्षक, ६०० उपनिरीक्षक और करीब १४०० मुख्यआरक्षी/आरक्षी हाईटैक संसाधनों व अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर आयोजन की समाप्ति तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। इसके अलावा खुफिया विभाग के अलावा एलआईयू की लोकल यूनिट भी हर गतिविधि पर नजर गढ़ाये रखेगी।