प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। राजनगर एक्सटेंशन स्थित रीवर हाइट्स सोसायटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार आरोप है कि रीवर हाईट्स में आवारा डॉगी के बने फीडिंग सेंटर से डॉगी को बोरे में बंद कर दूसरी जगह ले जाया गया। इस मामले में नगर निगम की ओर से क्रूरता अधिनियम के तहत नगर निगम की ओर से नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया गया है।
नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी सेकिंड डॉ. आशीष त्रिपाठी की ओर से यह केस दर्ज कराया गया है। निगम की ओर से थाना नंदग्राम में इस मामले में दी गई तहरीर में बताया गया है कि रीवर हाइट्स में हाल ही में आवारा डॉगी को खाना खिलाने के लिए फीडिंग सेंटर बनाया गया है। इस फीडिंग सेंटर की एक हाल ही में वीडियो वायरल हुई जिसमें आरोप लगाया गया कि फीडिंग सेंटर से अज्ञात व्यक्ति बोरे में भरकर आवारा कुत्तों को दूसरी जगह सफेद गाड़ी में ले जाते देखा जा रहा है। इस मामले में नगर निगम को पीएफए की ओर से शिकायत मिली थी। नगर आयुक्त ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद ही नगर निगम ने इस मामले में नंदग्राम थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।