गाजियाबाद (युग करवट)। डीवीएफ टीम ने गाजियाबाद में बतौर एडीएम प्रशासन तैनात रहीं ऋतु सुहास को उनका ट्रांसफर हो जाने के बाद विदाई दी। इस अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां एडीएम प्रशासन को विदाई गई तो, वहीं एडीएम सिटी बने गंभीर सिंह को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर डीवीएफ टीम के सदस्यों ने अपने अनुभवों का साझा किया। ऋतु सुहास भी इस सम्मान को पाकर भावविभोर दिखाई दीं। इस अवसर पर सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक का भी स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में तनुज, धर्मेश, जसमीत सिंह, पूनम, नीलम, शोभा, मेघना, काजल, वाणी, पर्यावरण विद् सत्येन्द्र सिंह शामिल थे।