नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। पीपीएस (रिटायर्ड)ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आरडीसी के निजी होटल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोतेन्द्र पाल सिंह व महासचिव श्याम पाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के एनसीआर जोन के संयोजक धर्मेन्द्र सिरोही, गाजियाबाद के अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह बालियान ने बुके देकर किया। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने की। गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों ने इस दौरान चिकित्सा प्रतिपूर्ति उनकी स्वंय की अथवा परिवार की, लाइफ सार्टिफिकेट, न्यायालय में जाने पर टीए-डीए, सीनियर सिटीजन को विभागीय स्तर पर सुविधा प्रदान करने की मांग रखी गई।
मुख्य अतिथियों ने इस दौरान एनसीआर जोन के सभी पूर्व अधिकारियों को संगठन को और मजबूत दिखा में ले जाने के प्रयास करने के निर्देश दिए व गोष्ठी सफल होने पर धन्यवाद दिया। अंत में संयोजक द्वारा सभी अतिथियों को सम्मान प्रतीक भेंट किया गया। गोष्ठी का संचालन अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, बुलंदशहर, गुरुग्राम से पूर्व अधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर रिटायर्ड डिप्टी एसपी अशोक पाहवा, लाभचंद शर्मा ने सभी का स्वागत किया।