नगर संवाददाता
गाजियाबाद/लखनऊ (युग करवट)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आहवाहन पर आज रात दस बजे से विद्युत कर्मचारी ७२ घंटे की हडताल करेंगे। हडताल में सप्लाई को छोडकर बाकी अन्य कामकाज पूरी तरह से ठप रखे जाएंगे। हडताल को देखते हुए विभाग ने अपने स्तर से तैयारी करते हुए दूसरे विभागों के जेई व पूर्व बिजली कर्मियों को तैनात कर दिया है ताकि कामकाज पर हडताल का असर न पडे। ऊर्जा मंत्री की अपील का भी विद्युतकमिर्यों पर कोई असर नहीं हुआ है। कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
विद्युत कर्मी अपनी मांगों लेकर हडताल पर हैं। ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते को लागू करने, परियोजनाओं का निजीकरण न करने को लेकर को विद्युत विभाग के सभी बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियंता एवं संविदा कर्मी इस हडताल में शामिल हैं। इस हडताल की वजह से ७२ घंटे तक सप्लाई को छोडकर सभी काम बाधित रहेंगे। नए कनेक्शन, फाल्ट ठीक करना सहित अन्य विभागीय कामकाज को ठप रखा जाएगा। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन ने अपने स्तर पर इन समस्याओं से निपटने की तैयारी कर ली है।
गाजियाबाद जोन के मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप ने बताया कि फिलहाल विभाग के पूर्व अधिकारी-कर्मचारी, जलविभाग व पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों जूनियर इंजीनियरों को तैनात किया गया है। ताकि जरूरत पडने पर स्थिति को सम्भाला जा सके। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस हडताल के दौरान उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या न आने पाएं।