नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-132 स्थित फार्म हाउस में रहने वाले एक कस्टम से रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 8 लाख रुपए निकाल लिए। पीडि़त के अनुसार उनकी पत्नी ने ड्राईक्लिनिक कराने के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च किया था।
आरोपियों ने उनकी पत्नी से एनीडेक्स एप डाउनलोड करवाया तथा उनके खाते को हैक करके 8 लाख रुपया निकाल लिए। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़त अमरजीत सिंह की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीडि़त रिटायर्ड अधिकारी हैं तथा अपने परिवार सहित सेक्टर -132 में रहते हैं।