गाजियाबाद (युग करवट)। रिछपाल गुर्जर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में स्कूल के सौ फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल का यह अब तब का सबसे बेस्ट रिकॉर्ड रहा है जिसके सभी बच्चे बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं। इंटर की परीक्षा में छात्रा मोनिका, तनु, वर्षा व हाईस्कूल की परीक्षा में माही सूद, प्रिंसी व कनिष्का सूद ने स्कूल में टॉप किया है। स्कूल के संस्थापक पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी, प्रबंधक सिद्घार्थ चौधरी, अध्यक्ष विवेक भाटी, प्रिंसीपल अंशु चौधरी ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।