गाजियाबाद (युग करवट)। गत सप्ताह भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फजलगढ़ निवासी राहुल नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक राहुल मर्डर केस में अब जिस अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है उसका नाम दिनेश उर्फ विनेश निवासी फजलगढ़ है। इस मामले में पुलिस पहले भी तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस ने राहुल की हत्या का मुख्य कारण शराब पीते समय हुआ विवाद बताया था।