गाजियाबाद (युग करवट)। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज युवा कांग्रेस के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष ओमवीर यादव ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अडानी मामले में आवाज उठाने वाले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है। जबकि, राहुल गांधी की आवाज दबाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। युवा कांग्रेस मोदी सरकार को पोस्टकार्ड भेजकर अडानी मामले में राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवाल पूछेगी। युवा कांग्रेस के नेता ने कहा कि राहुल गांधी युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों की आवाज बनकर उनकी परेशानियों को उठा रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार हर हाल में उनकी आवाज दबाना चाहती है। यही कारण है कि पहले सुनियोजित तरीके से राहुल गांधी को मानहानि केस में फंसाया गया और उसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। राहुल गांधी पूरे देश की आवाज बनकर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस अभियान चलाने जा रही है जिसमें पोस्टकार्ड भेजकर मोदी सरकार से सवाल पूछे जाएंगे। गाजियाबाद जनपद से भी युवा कांग्रेस के नेता 10 हजार पोस्टकार्ड केंद्र की मोदी सरकार को भेजेंगे। प्रेसवार्ता में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास खारी और महानगर अध्यक्ष अमित यादव भी मौजूद रहे।