नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। राष्ट्रीय सफाई आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार गाजियाबाद के दो दिन के भ्रमण पर हैं। कल उन्होंने गंगाजल गेस्ट हाउस में समाज से जुडे लोगों की समस्याएं सुनी और आज उन्होंने जिला मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में सफाई कर्मियों की समस्याओं पर प्रमुखता से विचार किया गया। सफाई कर्मियों के विनियमित करण, स्वास्थ्य जांच, कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान राष्टï्रीय उपाध्यक्ष ने नगर निगम की विभिन्न योजनाओं व सफाई कर्मियों के लिए दिए जाने वाले लाभ योजना को लेकर जानकारी ली। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बैठक में कहा कि जो समस्याएं रखी गई हैं उनका निस्तारण किया जाएगा व कहीं कोई समस्या किसी कर्मचारी को आती हैं तो प्राथमिकता पर उसका भी निस्तारण होगा। बैठक में सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।