ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। आगामी 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सैना ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सैना ने कहा कि 9 सितम्बर को जनपद मुख्यालय, दीवानी न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम वाद, वैवाहिक वाद, भारतीय उत्तराधिकारी अधिनियम के वाद, दीवानी वाद, सहित अन्य मामलों का निस्तारण सहमति व आपसी समझौते के माध्यम से किया जायेगा। बैठक का संचालन एडीजे/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर एडीजे/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत रणविजय प्रताप सिंह, डीसीपी विशाल पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर चारूल यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।