गाजियाबाद (युग करवट)। हाईटेक इंस्टीटयूट में राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि डीसीपी निपुण अग्रवाल का ड्रॉप रोबॉल संगठन उत्तर प्रदेश के संरक्षक व प्रतियोगिता अध्यक्ष समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता, युग करवट के प्रधान संपादक सलामत मियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव, सचिव राहुल देव गौतम, उपाध्यक्ष व इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक सुरेश्वरदास और व्यापारी आनंद प्रकाश ने स्वागत किया। b हापुड रोड स्थित हाईटेक इंस्टीटयूट में राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का भव्य समारोह के बीच शुभारंभ हुआ। समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि डीसीपी निपुण अग्रवाल का ड्रॉप रोबॉल संगठन उत्तर प्रदेश के संरक्षक व प्रतियोगिता अध्यक्ष समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता, युग करवट के प्रधान संपादक सलामत मियां, संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव, सचिव राहुल देव गौतम, उपाध्यक्ष व इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक सुरेश्वरदास और व्यापारी आनंद प्रकाश ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें अनुशासन से खेलने का आहवाहन किया। नगर पालिका बालिका स्कूल की छात्राओं के ग्रुप बैंड ने जहां समां बाधां तो वहीं सनातन धर्म इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड ने भी अपने बैंड से दर्शको का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच हरियाणा और छत्तीसगढ की टीमों के बीच कराया गया। इस प्रतियोगिता में देश के करीब २५ राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में लीग मैच पर आधारित होंगे। इस अवसर पर राजकुमार यादव, ईश्वर सिंह, गोविंद सिंह, दत्ता गिरी गोस्वामी, कर्नल संदीप सिंह, मनोज वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया।नंद प्रकाश ने स्वागत किया। शेष फोटो और समाचार पृष्ठ