नोएडा (युग करवट)। राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत 21 से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह मनाया जा रहा है।
उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि राष्ट्रीय खेल सप्ताह के पंचम दिवस मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया। जिसमें जनपद की 8 बालक एवं 8 बालिकाओं की टीम ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रांजल गुप्ता जियो मोटो भारत के मैनेजर के द्वारा किया गया। उपक्रीड़ा अधिकारी बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सेमीफाइनल पहला मैच कंपोजिट विद्यालय मोरना एवं जेडी रेड के बीच खेला गया। जिसमें जेडी रेड विजेता रही। दूसरा मैच एसडीआरवी एवं सद्भावना टीम के बीच खेला गया। जिसमें सद्भावना टीम विजेता रही। बालिका वर्ग में पहला मैच सावित्रीबाई फुले विद्यालय एवं मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच खेला गया, जिसमें मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम विजेता रहा, दूसरा मैच एसकेएस एवं जनता इंटर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें जनता इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही। इस अवसर पर सुमित, लोकेंद्र, लोकेश, सुमित, चंद्रमणि, डिस्टिक शारीरिक अनुदेशक दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।