गाजियाबाद (युग करवट)। राशन वितरण को बेहतर बनाने और कार्ड धारकों को समय से राशन उपलब्ध हो इसके लिए विशेष सचिव सुनील वर्मा ने आज मेरठ मंडल के सभी जिलों के जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिलावार राशन वितरण, ई-पॉश मशीन, नए राशन कार्ड धारक, खाद्यान्न का उठान से लेकर उपलब्धता आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय से कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराया जाए और शासन की मशां के अनुरूप कार्ड धारक को राशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि वितरण और सप्लाई में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा, अन्य जिलों के डीएसओ आदि मौजूद रहे।