गाजियाबाद (युग करवट)। राष्ट्रीय लोकदल में भी जिला और महानगर की कमेटियां घोषित होने का इंतजार पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं। पार्टी के सूत्रों ने संभावना जताई है कि इसी महीने जिला और महानगर कमेटियां आ सकती हैं। दरअसल, कल ही पड़ोस के जनपद मेरठ में जिला एवं महानगर कमेटियां घोषित की जा चुकी हैं। ऐसे में प्रबल संभावना जताई जा रही है कि गाजियाबाद की जिला और महानगर कमेटियों को भी अमित रूप दिया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने यानि सितंबर में रालोद की जिला एवं महानगर कमेटी पर पार्टी हाईकमान की मुहर लग जाएगी।