गाजियाबाद (युग करवट)। रालोद ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। रालोद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने किसानों की सहायता के लिए एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। रालोद नेताओं का कहना था कि कुदरत के कहर से किसानों की फसल चौपट हो गई है।
सरसों और गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। रालोद ने मांग की है कि जिन किसानों के परिवारों में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है, उनके परिवार को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी सरना, प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट, सुशील तेवतिया, ओडी त्यागी, भूपेन्द्र बॉबी, रविन्द्र चौहान, सेंसरपाल सिंह, प्रदीप त्यागी, सत्यवीर कसाना, राम भरोसे लाल मौर्या, चौधरी मंजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह टीटू, कृष्णपाल मौजूद रहे।