वरिष्ठ संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आराम फरमाने और संगठन को तरजीह नहीं देने वाले रालोद के जिला एवं महानगर अध्यक्षों को पटरी पर लाने के लिए रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने निर्देश जारी किए हैं। पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश के अनुसार रालोद के जिला एवं महानगर अध्यक्षों को 16 मार्च तक हर हाल में अपने कमेटियां घोषित करनी होंगी। यह जानकारी रालोद के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने उत्तर प्रदेश के संगठन को मजबूती देने के लिए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार कर क्षेत्रीय, मंडल एवं जिला एवं महानगर अध्यक्षों को प्रेषित की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में रालोद के जिला एवं महानगर अध्यक्ष को नियुक्त कर दिए गए है, लेकिन कमेटियां घोषित होने में विलंब हो रहा है।
गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी को नियुक्त हुए लगभग चार महीने और अमित त्यागी को जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए दो महीने बीत चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक किसी भी संगठन में कमेटियां घोषित नहीं की गई हैं। कमेटियां घोषित नहीं होने का सीधा प्रभाव जिला और महानगर संगठन की कार्यक्षमता पर भी पड़ रहा है। पार्टी के कार्यक्रमों, धरने और प्रदर्शनों में कार्यकर्ताओं की संख्या अपेक्षा से कम दिखाई दे रही है।
जयंत चौधरी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के संगठन महासचिव अजीत राठी द्वारा जारी निर्देश पत्र के अनुसार 16 मार्च तक कमेटियां घोषित किए जाने के बाद जिला और महानगर अध्यक्ष को अपनी प्रथम बैठक 25 मार्च को बुलानी है, जिसमें प्रदेश स्तर के कोई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रालोद को 31 मई तक उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों का सम्मेलन भी करना है। रालोद हाईकमान की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि इसकी व्यवस्था में पार्टी के पदाधिकारी अभी से जुट जाएं।
सम्मेलन में राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर का कोई पदाधिकारी भी मौजूद रहेगा। रालोद के सभी पदाधिकारी पार्टी के सक्रिय सदस्य होंगे यह भी अनिवार्य कर दिया गया है। रालोद प्रमुख द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार पार्टी में सेक्टर प्रमुख और बूथ अध्यक्षों का अक्टूबर तक गठन किया जाना है। सेक्टर में 1 से 40 बूथ होंगे, पूरी विधानसभा स्तर पर इसी अनुपात में गठन किया जाना है। इसके अलावा नवंबर में बड़ा सम्मेलन आयोजित करने की रणनीति रालोद में बन रही है। इस सम्मेलन में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी खुद शिरकत करेंगे।
रालोद के प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारी रालोद के संगठन को अधिक ऊर्जावान एवं मजबूत करने के लिए अपने योगदान को देने के लिए आज से ही कार्य में जुट जाएंगे।