नोएडा (युग करवट)। सेक्टर-39 स्थित रायन इण्टरनेशनल स्कूल नोएडा के छात्रों द्वारा आज विद्यालय प्रांगण में मॉन्टेसरी ग्रेजुएशन और जूनियर फेस्ट का आयोजन किया गया। प्रथम पारी में मुख्य अतिथि के रूप में हरजिन्द्र सिंह मानी, देव चौहान, अशोक खन्ना, टीएस. अरोरा, नदीम शाह, दीपा सजू तथा द्वितीय पारी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 ज्योति श्रीवास्तव, एसएस कौशिक, जोएल जोसफ आदि मौजूद रहें।
मॉन्टेसरी ग्रेजुएशन और जूनियर फेस्ट कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से बैण्ड प्रस्तुति, अतिथि स्वागत, नृत्य, विशेष प्रार्थना सभा, नाट्य प्रस्तुति, भाषण, नृत्य प्रस्तुति, (अंग्रेजी, जर्मन, हिन्दी और पंजाबी) भाषाओं में आभार अभिव्यक्ति पेश कर सभी को एक सूत्र में बाँधने का प्रयास किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि त्रिवेदी ने पुरस्कार वितरित करते हुए सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन डॉ. एएफ पिंटो, डॉ. ग्रेस पिंटो सहित अन्य मौजूद रहे।