रामपुर। रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। स्वार उप चुनाव में शुरूआती दौर में 18.4 प्रतिशत मतदान हो गया। जबकि छानबे सीट पर 11 बजे तक 19.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मिर्जापुर के छानबे के करनी भावा स्कूल के मतदान केंद्र का डीएम ने दौरा किया। इस दौरान डीएम ने बूथ एजेंट को लेकर मतदान केन्द्र पर फटकार लगाई। कहा एजेंट बाहर बैठे रहें और पहचान करते रहें। स्वार सीट से सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मांदड से शिकायत की है।