नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। टीबी रोगियों के लिए कार्य करने वाली दस संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कडी में यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी ने पूरे प्रदेश में सबसे अधिक ४१४२ निशुल्क टीबी किट बांटकर पहले स्थान पर रहा है। इसके लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अस्पताल के सीएमडी डॉ.पीएन अरोडा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ.पीएन अरोड़ा ने बताया कि यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी ने गाजियाबाद के 5100 से ज्यादा टी बी मरीजों को पुष्टाहार हेतु गोद लिया हुआ है। बता दें कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विगत एक वर्ष से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा समुदाय को आगे आने और टीबी रोगियों एवं उनके परिवारों को अधिक पोषण, जांच और व्यवसायिक सहायता प्रदान करने और टीबी उन्मूलन आंदोलन में समुदाय में स्वामित्व की भावना पैदा करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। डॉ.अरोडा ने प्रथम स्थान पर आने हेतु सम्मानित किया जाने को बेहद सुखद पल बताया। डॉ. अरोड़ा ने कहा इस पुरस्कार से यशोदा परिवार अभिभूत है और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व एवं सामाजिक जिम्मेदारी को और अच्छे से निभाने का हौसला प्रदान करने वाला है।