गाजियाबाद (युग करवट)। आज जिला मुख्यालय सभागार में स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जयसवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राजस्व वसूली अधिक से अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वसूली को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित वादों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए ताकि राजस्व वसूली हो सके। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जिन लोगों ने शुल्क कम दिखाकर अधिक की रजिस्ट्री कराई है उसकी भी गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में बैठक में एआईजी स्टॉर्म सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।