गाजियाबाद (युग करवट)। रामलीला मैदान में नगर निगम द्वारा इंटर लॉकिंग टायल्स और कंक्रीट के कार्य को लेकर विवाद और तेज हो गया। इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से नगर निगम को कार्य रोकने के लिए पत्र भेजा गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक को यह पत्र प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से क्षेत्रीय अधिकारी विकास मिश्र की ओर से लिखा गया है। पत्र में संजीव सिघल की शिकायत का जिक्र किया गया। जिसमें बताया गया कि रामलीला मैदान राजनगर में नगर निगम इंटरलोकिंग टायल्स और कंक्रीट का कार्य कर रहा है। क्षेत्रीय अधिकारी ने इस मामले में नगर निगम को स्पष्टï किया कि ऐसा करना एनजीटी के आदेश का सीधा उल्लंघन है। इस मामले में जारी एनजीटी के आदेश में स्पष्टï है कि ग्रीन बैल्ट, पार्क के तौर पर ही रामलीला पार्क को यूज किया जा सकता है। उसमें इंटरलॉकिंग टायल्स लगाना एनजीटी के आदेश का सीधा उल्लंघन है। नगर आयुक्त से उन्हेांने तुरंत ही इस कार्य को रोकने को कहा है।