गाजियाबाद। सेवा पखवाड़ा में आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम एवं नए कार्ड बनवाने के लिए स्वास्थ मेला राजनगर मंडल के संजय नगर पी ब्लॉक में लगाया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश चंद तोमर पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा सरकार का लक्ष्य आयुष्मान कार्ड के द्वारा इसका लाभ जन जन तक पहुंचाने का है, तभी आयुष्मान भव योजना के तहत आयुष्मान कार्ड को जन जन का कार्ड बनवाने के लिए स्वास्थ्य मेले आयोजन किया गया है। मोहल्ला क्लीनिक पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर्यन हरित ने आयुष्मान कार्ड को आयुष्मान भव एप पर डाउनलोड कराया। सेवा शिविर में रुचि गर्ग, अमर दत्त शर्मा, प्रदीप चौधरी, ओम दत्त कौशिक, नीरज त्यागी, कविता चौहान, अभिजीत मुखर्जी, अनिलअरोड़ा, मनीष मित्तल, तनुज खन्ना, अनुज राघव , राजीव धीर, रमा गुप्ता, भावना जौहरी, जे के राणा, राजू चौहान रमेश शर्मा, संतोष देवी, सपना, सौरभ, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।