गाजियाबाद (युग करवट)। आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे के आस-पास राजनगर एक्सटेंशन स्थित राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी के पीछे एक खाली प्लॉट में बनाये गये कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। गोदाम में पॉलिथीन जैसे ज्वलनशील जैसे पदार्थ का ढेर पड़ा होने के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर घंटाघर कोतवाली से तीन और वैशाली फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर पहुंच गये। उसके बाद नन्दग्राम थाने के एसएचओ सचिन मलिक की टीम ने रेस्क्यू कार्य करना शुरू कर दिया, वहीं फायर ब्रिगेड ने भी आग पर काबू करने की कवायद शुरू कर दी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के संदर्भ में सीएफओ राहुल पाल का कहना है कि कबाड़ के गोदाम में आग कैसे लगी इसका पता तो नहीं चल पाया है, लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता से कोई जनहानि नहीं हुई।