गाजियाबाद (युग करवट)। वरिष्ठ पत्रकार रवि अरोड़ा द्वारा कोरोना काल पर किताब लिखी है। यह किताब छपकर बाजार में आ चुकी है जिसका शीर्षक है ‘२०२० के सौ दिन, सौ बातें’। उन्होंने अपनी किताब की पहली प्रति अपने पिता मदन लाल अरोड़ा को भेंट कर उनसे आर्शीवाद लिया। कोरोना काल की पहली लहर के दौरान रवि अरोड़ा ने प्रतिदिन लेख लिखे जो विभिन्न समाचार पत्रों, पोर्टल पर प्रकाशित हुए थे। यह लेख कोरोना संकट का रोजनामचा हैं और इनका आंखो देखा वर्णन रवि अरोड़ा ने अपनी पुस्तक में किया है। यह किताब जल्द ही एमाजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो और किंडल पर भी उपलब्ध होगी।