युग करवट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में योगी सरकार का डंका एक बार फिर बजा है। भाजपा ने पांच सीटों पर हुए चुनाव में से चार सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
हालांकि इन सीटों पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी, मगर नतीजे भाजपा के पक्ष में गये हैं। वहीं महाराष्ट्र में विपक्ष के एमवीए ने दो, और निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक सीट जीत ली। कानपुर शिक्षक खंड में निर्दलीय उम्मीदवार राज बहादुर सिंह चंदेल ने छठवीं बार जीत दर्ज की है।
भाजपा ने बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक पर जीत की हैट्रिक लगाई है। इस एमएलसी सीट पर भाजपा के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने 51,257 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। कानपुर-उन्नाव शिक्षक सीट से अरुण पाठक, झांसी-प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र और गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।