नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। हिन्दी विषय के साथ आज से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन ही हिन्दी विषय की परीक्षा १४७६ छात्रों ने छोड़ दी, लेकिन हिन्दी का प्रश्नपत्र आसान होने के कारण सुबह से तनावग्रस्त छात्रों के चेहरे परीक्षा के उपरांत खुशी से खिल उठे। सुबह की पाली सुबह आठ बजे से शुरू हुई, लेकिन छात्र परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटा पहले ही पहुंच गए।
पहला दिन होने के कारण छात्रों के चेहरे पर तनाव साफ झलक रहा था। पहले दिन की परीक्षा में २८ हजार ४५९ परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से १४७६ छात्रो ने परीक्षा छोड़ दी यानि यह बच्चे परीक्षा से गैर हाजिर रहे। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि पहले दिन परीक्षा शंातिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। हिन्दी की शिक्षिका सुमन चौधरी ने बताया कि हिन्दी विषय का पेपर हमेशा कठिन आता है, लेकिन इस बार प्रश्नपत्र बेहद आसान था। सभी प्रश्न ऐसे थे जिन्हें आसानी से छात्र कर सकें।
जिले में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में तनाव कम हो इसके लिए गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयांनद विद्यापीठ में छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया। परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को चंदन का टीका व फूलों की वर्षा स्कूल प्रबंधन व स्टाफ द्वारा की गई। हर छात्र को गेट पर परीक्षा की शुभकामनाएं दी गईं। परीक्षार्थी भी अपने इस स्वागत से अभिभूत नजर आए। स्वागत से छात्रों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे।
६६ केन्द्रों की हो रही मॉनिटरिंग
परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन रहे इसे लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन खासी सख्ती बरत रहा है। परीक्षा कक्ष की मॉनिटरिंग करने के लिए सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर के साथ लगवाए गए हैं।