लखनऊ (युग करवट)। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज प्रदेश के लिए खेल नीति को मंजूरी दे दी गई। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि चार निजी विश्वविद्यालय को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी दी गई है। इसमें टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ, वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय शाहजहांपुर, फारुख हुसैन विश्वविद्यालय आगरा और विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिजनौर के लिए भी आशय पत्र जारी किया गया है। निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग ने मौजूदा कानूनों में बदलाव की सिफारिश की है। आरक्षण में बड़ा उलटफेर होने की उम्मीद है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में दो किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण की मंजूरी मिली है।