लोकसभा चुनाव २०२४
लोकसभा चुनाव २०२४ की तैयारियां सभी स्तर पर शुरू हो गई है। जहां राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है वहीं शासन और चुनाव आयोग ने भी बैठकें शुरू कर दी हैं। भाजपा हर कीमत पर २०२४ का चुनाव जीतना चाहती है और उसका रास्ता उत्तर प्रदेश से ही जाता है इसलिए भाजपा यूपी के कई मंत्रियों को लोकसभा चुनाव का टिकट देकर मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। चर्चाओं पर भरोसा करें तो अरूण असीम को भी लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। कन्नौज या इटावा से वो उम्मीदवार बन सकते हैं। वहीं अन्य मंत्री धर्मपाल सिंह, जितिन प्रसाद, सोमेंद्र तोमर, लक्ष्मीनारायण, बेबीरानी मौर्या, बलदेव सिंह आलोक सहित यूपी के दस मंत्रियों को टिकट देने की संभावना है। वहीं शासन स्तर पर भी अफसरों की बड़ी सूची तैयार हो रही है, जिसमें वो अफसर भी शामिल है जिनको जोन में या रेंज में तीन साल का समय हो चुका है। गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार को भी किसी अच्छे जोन की जिम्मेदारी दी जा सकती है या फिर उन्हें एडीजी एलओ बनाया जा सकता है। अखिल कुमार बहुत ही ईमानदार और व्यवहारिक अफसर है। वो जहां भी रहते हैं अपनी कार्यप्रणाली से लोगों के दिल में जगह बनाते हैं। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल का भी समय पूरा हो रहा है। उन्हें भी हटाया जायेगा। बनारस, गोरखपुर रेंज के आईजी का भी समय पूरा हो गया है। उनको भी हटाने की तैयारी है। कई जिलों के पुलिस कप्तान भी हटाये जा सकते हैं। अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी जिनकी बेदाग छवि है, ईमानदार हैं, कडक है वो भी हटेंगे क्योंकि उनको भी अलीगढ़ में तीन साल होने जा रहे हैं। अलीगढ़ जो हमेशा सुर्खियों में रहता था और सरकार के लिए भी अलीगढ़ को लेकर चिंता रहती थी लेकिन कलानिधि नैथानी ने बहुत ही खूबसूरती से अपनी जिम्मेदारी को निभाया। समय पूरा होने के कारण उन्हें भी अच्छा जिला दिया सकता है। हालांकि जनवरी में वो डीआईजी हो जाएंगे। इनके अलावा कई और जनपदों के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों का नंबर भी आने वाला है। बरहाल, लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। जहां नेता लोग अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर एक दूसरे से चर्चा कर रहे हैं कि पार्टी उन्हें कहां से टिकट देगी, वहीं पुलिस और प्रशासन के अफसर भी अपना सामान बांधकर तैयार हैं कि वो कहां से नई पारी शुरू करेंगे। सरकार उन्हें कहां तैनात करती है बहुत ही जल्द सब तस्वीरें साफ हो जाएंगी।
जय हिंद