गाजियाबाद (युग करवट)। मेयर सुनीता दयाल ने यूजर चार्ज का ठेका पाने वाली कंपनी को निशाने पर लिया। मेयर ने इस मामले में नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक को पत्र लिखा है। मांग की गई कि ठेका पाने वाली फर्म स्पैरो सॉफ्टेक की जांच की जाए। मेयर ने पत्र में नगर आयुक्त से इस फर्म को दिए गए ठेके की जांच कराने की मांग की। मेयर ने पत्र में यह भी लिखा कि जिस फर्म को ठेका दिया गया अनुबंध में कर्मचारियों के कार्य करने की संख्या 40 बताई गई मगर दस्तावेज के हिसाब से केवल तीस कर्मचारी ही है। मेयर सुनीता दयाल ने इस मामले में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा को निशाने पर लिया। उनका कहना है कि सिन्हा से फर्म के डायरेक्टर, प्रमॉटर, अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि विवरण मांगा गया था मगर जो पत्रावली उनके द्वारा भेजी गई है उनमें यह दस्तावेज नहीं है। मेयर का कहना है कि फर्म द्वारा जो 40 कर्मचारी दर्शाए गए है वह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फर्म को एक यूजर चार्ज वसूली के लिए प्रति जोन में एक काउंटर भी खोलना था मगर नहीं खोला गया।