गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके ऊपर छजूपुर निवासी मुकेश शर्मा, उमंग शर्मा, मयंक शर्मा आदि ने जानलेवा हमला बोलकर उसे घायल कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब वह शोभापुर सैंथली मार्ग से अपने घर जा रही थी। हमलावरों ने उसे गंभीर रूप से घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी। इस संदर्भ में एसीपी नरेश कुमार सिंह का कहना है कि मुरादनगर पुलिस ने वादिया की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ आपराधिक धारा-३०७, ३०८, ३२३, ३२४, ३२५, ५०४, ५०६ व ३५४बी के तहत मुकदमा कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। श्री सिंह का कहना है कि कुछ समय पूर्व वादिया ने इस मामले की शिकायत मुरादनगर थाने में की थी, लेकिन उक्त घटना से संबंधित पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले थे।