प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहननगर चाकी इलाके में स्थित सेवियर पार्क नामक रेजिडेंसियल सोसाइटी में रहने वाले एक ३५ वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची साहिबाबाद थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर उसकी मौत की गुत्थी सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। इस संदर्भ में एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि जिस युवक ने आत्महत्या की उसका नाम राकेश ढ़ाका पुत्र रामगोपाल सिंह ढ़ाका निवासी सेवियर नार्क सोसाइटी मोहननगर है। उसके शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी और वह अपने पीछे दो जुड़वा बच्चे व पत्नी को छोड़कर गया है।