गाजियाबाद (युग करवट)। साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्थला गांव के पास स्थित बाला जी विहार कॉलोनी में अपनी बहन के घर पर रहने वाले ३५-३६ वर्षीय युसूफ पुत्र अहमद हसन की लाश आज सुबह अर्थला झील में मिली। उक्त अपराधिक घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची साहिबाबाद थाना पुलिस ने युसूफ के शव को पोस्मार्टम के लिये भिजवाकर उसकी मौत की गुत्थी सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिये। इस घटना के बाद स्थानीय लोग जहां युसूफ की हत्या करके उसकी लाश को झील में फेंक दिये जाने की आशंका जता रहे थे वहीं पुलिस इस मामले को हादसा मानकर चल रही थी। इस अपराधिक घटना के संदर्भ में एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि पुलिस युसूफ की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिये हर ऐंगल पर जांच कर रही है।