गाजियाबाद। अंडर-१९ महिला क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य शिखा सहालौत युग करवट कार्यालय पहुंची, जहां उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके कोच राहुल चौधरी, एमएसटी स्पोट्र्स सोसायटी के चेयरमैन केडी त्यागी भी मौजूद रहे। युग करवट के एडिटर इन चीफ सलामत मियां, समाचार संपादक आशित त्यागी, शोभा भारती ने स्वागत किया।
(फोटो- युग करवट)