गाजियाबाद (युग करवट)। चुनाव कोई भी हो युग करवट अपनी अलग और सच्चाई से भरपूर खबरों के लिए जाना जाता है। चुनाव में युग करवट की एक एक खबर सच की गारंटी होती है। होता वही जो युग करवट छापता है। पहले आम आदमी पार्टी फिर कांग्रेस और भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार कौन होंगे युग करवट घोषणा होने से पहले ही छाप चुका था। चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा यह भी हम चुनाव के दौरान पाठकों को बताते रहेगें। वार्डों की स्थिति भी हम बताते रहेंगे। पाठकों का प्यार, सम्मान और युग करवट पर विश्वास ही हमको ताकत देता है।