नोएडा/लखनऊ (युग करवट)। यमुना विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज लखनऊ में हो रही है। बोर्ड बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया गया, और कई अहम प्रस्ताव रखे गए। बजट पिछले साल की अपेक्षा दोगुना होने की संभावना है। पिछली बार 5 हजार करोड रुपए का बजट पेश किया गया था। एविएशन हब के लिए भवन नियमावली का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया है। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार कर रहे हैं। बैठक के प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और बोर्ड के सदस्य भाग ले रहे हैं। कुछ अधिकारी लखनऊ में बैठक करने के लिए पहुंचे हैं, जब कि कुछ अधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर से ही ऑनलाइन बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में किसानों की बैकलीज के मामला भी रखा गया है।