युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुआत आज बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन पर हुई। यह एयर शो पांच दिन चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इस शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों एचएलएफटी-42 ने बटोरीं। इसकी टेल पर हनुमानजी की फोटो है। साथ ही एक मैसेज भी लिखा है- तूफान आ रहा है। 17 फरवरी तक चलने वाला शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वल्र्ड प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित है। इसकी थीम द रनवे टू ए बिलियन अपॉच्र्यूनिटीज है। पीएम ने कहा- एक समय था जब ये एयर शो केवल एक शो था। अब यह सोच बदल गई है। ये अब एक शो नहीं बल्कि देश की ताकत है। आज दुनिया की रक्षा कंपनियों के लिए भारत एक मार्केट नहीं बल्कि पार्टनर भी है। यह शो लाइट 35,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में हो रहा है कॉम्बैट एयरक्राफ्ट-तेजस, एचटीटी-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर और उन्नत लाइट हेलिकॉप्टर जैसे स्वदेशी एयर प्लेटफार्मों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देगा। इस शो में 32 देशों के रक्षा मंत्री शामिल हो रहे हैं।
साथ ही रक्षा उपकरण कंपनियों के 73 सीईओ का गोलमेज मीटिंग होगी। इसके अलावा मंथन स्टार्ट-अप शो और बंधन इवेंट होगा। एयरो इंडिया 2023 में 80 से ज्यादा देशों की भागीदारी देखी जाएगी। लगभग 30 देशों के मंत्रियों, ग्लोबल और इंडियन ओईएम के 65 सीईओ के शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन लगभग 100 विदेशी और 700 भारतीय कंपनियों सहित 800 से ज्यादा डिफेंस कंपनियों की भागीदारी का भी गवाह बनेगा। शो के दौरान 75 हजार करोड़ के 251 एमओयू साइन किए जाएंगे।