गाजियाबाद (युग करवट)। यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कौशांबी में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग का शुभारंभ आज केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह सुरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने किया। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि यह भारत सरकार के सभी मिशन के लिए स्वास्थ्य की यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यशोदा अस्पताल के लिए इस तरह की सेवाओं को जोडऩा न केवल पेशेवर काम है, बल्कि वे इसे राष्ट्र के विकास के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश की मानसिकता बदली है।लोग केवल सरकार से देश के लिए काम करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब निजी क्षेत्र देश के विकास के लिए एक समग्र दृष्टिकोण के साथ सामने आने लगा है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत को विश्व स्तर पर स्वास्थ्य के मामले में अग्रणी स्थिति में ले जाने के लिए अन्य निजी अस्पतालों को भी ऐसी बड़ी पहल करनी चाहिए। केन्द्रीय राज्यंमत्री वीके सिंह ने अस्पताल को रोबोटिक्स सर्जरी शुरू किए जाने पर सराहना करते हुए दिल्ली एनसीआर के लिए बेहतर अवसर करार दिया। हॉस्पिटल्स के सीएमडी डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा कि सबसे अत्याधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी लाना हमारा लक्ष्य है। रोगियों के लाभ के लिए हमारे अस्पतालों में रोबोटिक्स और एआई जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियां स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्रांति ला रही हैं और हमें बेहतर रोगी देखभाल व अनुभव प्रदान करने में मदद कर रही हैं।
वीपी और कंट्री जीएम इंट्यूएटिव इंडिया मनदीप सिंह कुमार ने कहा कि यशोदा अस्पताल पूर्वी एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाज के सभी वर्गों के लिए सर्वश्रेष्ठ सर्जिकल तकनीकों का विस्तार कर रहा है। देश नए जमाने की स्वास्थ्य तकनीकों को अपनाने में तेजी का अनुभव कर रहा है और इसमें रोबोट सहायता प्राप्त सर्जरी को अपनाने में उल्लेखनीय वृद्धि शामिल है। अस्पताल की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि हम रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी, विशेष रूप से दा विंची के बेहतर रोगी और नैदानिक परिणामों के लिए नवीनतम तकनीक में निवेश करने के लिए तैयार स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की बढ़ती संख्या को देखने के लिए प्रोत्साहित हैं।