ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखण्ड योजना आरपीएस 07/ 2023 के 1184 भूखण्डों के लिए लकी ड्रा किया गया। यीडा की इस आवासीय भूखण्ड योजना के लिए 1.30 लाख लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें से 130537 आवेदक थे। आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्रेटर नोएडा के ओमेगा-1, ब्लॉक पी-3 सामुदायिक केंद्र में सुबह 10 बजे से ड्रॉ की प्रक्रिया यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू हुई। लकी ड्रा का लाइव प्रसारण भी किया गया। लकी ड्रा में भूखण्ड पाने वाले आवेदक खुशी से झूम उठे। सीईओ डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि ड्रा की निगरानी तीन सदस्यीय समिति ने की। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लकी ड्रा प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है।