नोएडा (युग करवट)। आयकर विभाग ने यथार्थ अस्पताल ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान अस्पताल के निदेशकों और उनके यहां काम करने वाले कुछ डॉक्टरों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के घरों पर एक साथ छापेमारी की गई है। दर्जन पर आयकर विभाग की टीमें छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुबह 7 बजे के करीब विभिन्न जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान जिनके यहां छापेमारी की गई है उनके मोबाइल फोन आदि जप्त कर लिए गए हैं। खबर लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी। इस कार्रवाई के चलते अस्पताल से जुड़े लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है। चर्चा है कि अस्पताल में कुछ राजनेताओं का पैसा भी लगा है। आयकर विभाग के अधिकारी इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नगदी आदि बरामद हुई है।
कुछ अकूत संपत्ति का भी आयकर विभाग को पता चला है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी। आयकर विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।