गाजियाबाद (युग करवट)। वैसे तो आज अवकाश का दिन है। सप्ताह का दूसरा शनिवार है। मगर इसके बाद भी नए नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक निगम ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने म्युनिसिपल बॉन्ड को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में नगर आयुक्त के अलावा जलकल विभाग के जीएम आनंद त्रिपाठी, पीपीपी मोड पर प्रोजेक्ट को हासिल करने वाली वबाग कंपनी के अधिकारियों के अलावा कई अन्य अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे।
म्युनिसिपल बॉन्ड के जरिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मार्केट से करीब 150 करोड़ रुपये लिया गया है। नगर निगम इसी पैसे ही इंदिरापुरम स्थित ट्रीटमेंट प्लांट के पास ही रिवाइकल वॉटर प्लांट बनाने का कार्य कर रहा है। पीपीपी मोड पर इसे बनाने के लिए प्राइवेट कंपनी वबाग भी अपना 170 करोड़ रुपये का शेयर लगा रही है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद साईट चार इंडस्ट्री एरिया की करीब 1200 कंपनियों को साफ पानी मिलेगा। प्रोजेक्ट का फिलहाल क्या स्टेटस है और कब तक यह पूरा हो जाएगा इसको लेकर विस्तार से चर्चा करने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने यह अहम बैठक की है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद अब और स्पीड के साथ प्रोजेक्ट पर काम होगा।