गाजियाबाद (युग करवट)। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही हैं। गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है। हीट वेव और मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन किया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में लोगों को सीजनल बीमारियों से कैसे बचाया जाए, इसको लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही सीडीओ ने स्वास्थ्य योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। हीट वेव से बचाव के लिए सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए जाने, बचाव के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंचना चाहिए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, डीएसओ डॉ. आरके गुप्ता, एसीएमओ डॉ. डीएम सक्सेना और डॉ. चरण सिंह आदि मौजूद रहे।