नोएडा (युग करवट)। थाना कासना पुलिस ने बीती रात को विभिन्न जगहों से लूटपाट करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में चार नाबालिक हैं, जो जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं, तथा स्कूल में पढ़ते हैं। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि सिरसा के पास औद्योगिक एरिया में एक बस चालक अपनी बस खड़ी करके फोन पर बात कर रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए तथा उन्होंने बस चालक से उसका मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि बस चालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिलाल पुत्र लियाकत और साहिल पुत्र रफीक को लूट करके भागते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल और देसी तमंचा बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट की कई बारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में पवन सिंह रावत से चार स्कूटी सवार चार बदमाशों ने मारपीट करके मोबाइल फोन लूट लिया था। उन्होंने बताया कि पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूट करने वाले चारों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि चारों नाबालिक हैं, तथा जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं। चारों किशोर स्कूल में पढ़ते हैं। यह लोग ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल में घूमने आए थे। इनके पास पैसा नहीं था। मौज मस्ती के लिए पैसे की जरूरत थी, तो इन्होंने लूट करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि चारों को आज किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है।