प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मोरटा के पास बने कूड़े के पहाड़ को लेकर नगर निगम अब जल्दी ही एनजीटी में अपना पक्ष रखने जा रहा है। इस मामले में एक जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें नगर विकास विभाग, डीएम गाजियाबाद और नगर आयुक्त से जवाब मांगा गया है। हेल्थ विभाग के अफसर मिथिलेश कुमार का कहना है कि जिस कूड़े के पहाड़ को लेकर विवाद हुआ है उससे नगर निगम का कोई लेना देना नहीं है। बावजूद इसके एनजीटी में अब नगर निगम को अपना पक्ष रखना ही होगा। इसी के चलते ही अब विधि विभाग भी अपना पक्ष एनजीटी में रखने के लिए कोशिश कर रहा है। नगर निगम का विधि विभाग पैनल पर सीनियर अधिवक्ताओं से भी विधिक राय लेने जा रहा है। नगर निगम प्रशासन की ओर से एक पैनल तैयार किया गया है। ताकी किसी एनजीटी में जवाब देने के मामले में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। और सटीक से जवाब दिया जाएगा। इसी को लेकर अब नगर निगम काफी गंभीर तरह से जवाब तैयार कर उसे दाखिल करेगा। नगर निगम को डर है कि इस मामले में अगर जवाब सहीं नहीं गया तो एनजीटी निगम के खिलाफ आदेश कर सकता है। इसी को लेकर अधिकारी अब काफी होमवर्क कर जवाब देने की कोशिश में है।