गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम पुलिस की निष्क्रियता के चलते इस थाना क्षेत्र में चोरी व झपटमारी जैसी संगीन वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन घटित होने वाली वारदातों की श्रंखला में एक कड़ी और उस समय जुड़ गई कि जब चोरों ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित सिमरन कंयूनिकेशन नामक मोबाइल शॉप के शटर के कुंड़े व ताले काटकर वहां से कई मोबाइल, हार्ड डिस्क व अन्य कीमती सामान चुरा लिया।