युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही जल्द अपने मंत्रिमंडल का अंतिम विस्तार करने जा रहे हैं। २०२४ के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस विस्तार में कई नए चेहरे दिखाई देंगे। कुछ सहयोगी दलों को भी इस विस्तार में जगह मिलने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल के विस्तार की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और कभी भी राष्टï्रपति को विस्तार के संबंध में अवगत कराया जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि इस विस्तार में मौजूदा सरकार में कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है, तो कई के मंत्रालय बदले जा सकते हैं। इस विस्तार में युवाओं को भी मौका मिल सकता है, तो जातिगत आधार की तस्वीर भी दिखाई देगी। दरअसल किसी भी हाल में २०२४ का लोकसभा चुनाव भाजपा को जीतना है और अब तक जो रिपोट्र्स आई हैं उनमें केंद्र में भाजपा की सरकार तो बन रही है, लेकिन २०१४ और २०१९ वाला आंकड़ा दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए सहयोगी दलों को एक बार फिर साथ लाने की कोशिश हो रही है। अब तक जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है उनका रिपोर्ट कार्ड भी कुछ खास नहीं रहा है इसलिए कुछ की छुट्टी हो सकती है तो कुछ के मंत्रालय बदले जा सकते हैं। यूपी से जो लोग मंत्री बनाये गये हैं उनकी वर्किंग का भी आंकलन किया गया है। सूत्र बताते हैं कि यूपी से एक या दो चेहरे लिये जा सकते हैं। बिहार से भी कुछ मंत्री बन सकते हैं तो राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की लॉटरी खुल सकती है। बहरहाल सूत्रों पर भरोसा करें तो विस्तार की उल्टी गिनती शुरु हो गई है।