मोदीनगर (युग करवट)। ग्रामीण न्यायालय की वर्षों से चली आ रही मांग आज ग्रामीण न्यायालय के शुभारंभ के साथ ही पूरी हो गई। कादराबाद में बने ग्रामीण न्यायालय का शुभारंभ अताउर्रहमान मसूदी न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं ओमप्रकाश शुक्ला न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर वत्सल श्रीवास्तव, अध्यक्ष इंफ्रास्ट्रक्चर उपसमिति, विशेष न्यायाधीश सीबीआई, आलोक पांडेय प्रभारी अधिकारी (प्रशासन) अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गाजियाबाद, जितेंद्र कुमार सिन्हा, जनपद न्यायाधीश, गौरव शर्मा अपर जिला जज, संदीप चौधरी अपर जिला जज, लघुवाद न्यायाधीश कमल सिंह, कोर्ट प्रबंधक मनोज मिश्रा के अलावा उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, एसीपी रितेश त्रिपाठी व तहसील के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।